जैथरा पुलिस ने 12 घंटे में डबल मर्डर का किया खुलासा, पिता समेत तीन गिरफ्तार
दैनिक उपदेश टाइम्स समाचार
एटा।थाना जैथरा क्षेत्र में युवक और युवती की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मृतका का पिता, मां और बहन शामिल हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल खुरपा भी बरामद कर लिया है।घटना 11 जनवरी 2026 की शाम करीब 7:30 बजे की है, जब पीआरवी 112 को सूचना मिली कि ग्राम गढ़िया सुहागपुर में एक युवक गंभीर रूप से घायल है और एक युवती की हत्या हो चुकी है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जैथरा में मुकदमा संख्या 10/26 धारा 191(2), 191(3), 103(1) बीएनएस के तहत छह अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आज सोमवार को तीन अभियुक्तों—अशोक पुत्र रामसनेही, उसकी पत्नी बिटोली देवी और पुत्री शिल्पी—को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त अशोक की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खुरपा बरामद किया गया।

तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
स्व.वेदव्रत शर्मा की याद में किया गया कंबल वितरण
भूमाफियाओं पर बुलडोजर की गरज, 25 साल पुराने अवैध कब्जे पर SDM जलेसर की सख्त कार्रवाई,
भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन कार्यालय पर बैठक सम्पन्न
एटा पुलिस की मास्टरस्ट्रोक: पांच अंतरजनपदीय लुटेरों का गिरोह धराया, लूट-चोरी के पांच बड़े मामलों का किया खुलासा
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में कस्बा पिलुआ,में पैदल मार्च व पुतला दहन 