बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में कस्बा पिलुआ,में पैदल मार्च व पुतला दहन
दैनिक उपदेश टाइम्स समाचार
एटा।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों तथा एक निर्दोष हिंदू युवक दीपू दास की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को कस्बा पिलुआ में अंतर राष्ट्रीय हिंदू परिषद के नेतृत्व में राष्ट्ररीय बजरंग दल,के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता ने कस्वा पिलुआ के मैन बजार से पैदल मार्च करते हुए पहुंचे,जहां उन्होंने बांग्लादेश की कट्टरपंथी इस्लामिक सरकार एवं उसके प्रधानमंत्री मोहममद यूनूस का पुतला दहन किया।प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय वजरंग दल के विनीत कुमार जिलाध्यक्ष ने बताया कि बांग्लादेश में निरंतर हिन्दू समाज को निशाना बनाया जा रहा है।हाल ही में एक दीपू दास नामक हिंदू संत को लाठियां से पीट कर जिंदा जला दिया गया इसके अतिरिक्त वहां माताएं और बहने जिहादी हिस्सा का शिकार हो रही है इन अमानवीय घटनाओ के कारण भारत के हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश व्याप्त है।धमेन्द्र कश्यप जिला मंत्री, ने कहा कि दीपू दास ने केवल ईश्वर की एकता और उसके विभिन्न नामों की बात कही थी,लेकिन इसे जबरन ईशनिंदा का रूप देकर जिहादी तत्वों ने भीड़ के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।जिससे अल्पसंख्यकों के मानवीय अधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है। राष्ट्रीय बजरंग दल ने इस बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, उन्हें कठोर सजा देने तथा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने की मांग की।पैदल मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने “इस्लामिक जिहाद मुर्दाबाद”,बांग्लादेशी सरकार मुर्दाबाद”, बॉयकॉट बांग्लादेश” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शन में विनीत जिला अध्यक्ष हरवेश कुमार, धमेन्द्र कश्पप, कुलदीप शर्मा,रोविन वार्णेय, आशू,मृत्युजय,अजप,उदय, विशाल, सचिन,आकाश, लवकुश,मुकेश भारदाज सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं हिंदू समाज के लोग मौजून्द रहे।

तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
स्व.वेदव्रत शर्मा की याद में किया गया कंबल वितरण
भूमाफियाओं पर बुलडोजर की गरज, 25 साल पुराने अवैध कब्जे पर SDM जलेसर की सख्त कार्रवाई,
जैथरा पुलिस ने 12 घंटे में डबल मर्डर का किया खुलासा, पिता समेत तीन गिरफ्तार
भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन कार्यालय पर बैठक सम्पन्न
एटा पुलिस की मास्टरस्ट्रोक: पांच अंतरजनपदीय लुटेरों का गिरोह धराया, लूट-चोरी के पांच बड़े मामलों का किया खुलासा 