सांसद-विधायक खेल स्पर्धा : आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण का भव्य शुभारंभ
कानपुर नगर, युवा कल्याण विभाग द्वारा आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन 18 से 20 नवम्बर, 2025 तक ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में किया जा रहा है। आज दिनांक 19 नवम्बर, 2025 को स्पर्धा के तृतीय चरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा अनिल दीक्षित, सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक अभिनव दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिला अधिकारी (नगर) डॉ. राकेश कुमार, डीन प्रशासनिक, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी नीरज कुमार सिंह तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि अनिल दीक्षित द्वारा खिलाड़ियों को आशीष वचनों से प्रोत्साहित किया गया।
आज आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में रवि तिवारी प्रथम, हर्षित यादव द्वितीय तथा आर्यन गुप्ता तृतीय रहे। सब-जूनियर बालक लंबी कूद वर्ग में वैभव अग्निहोत्री ने प्रथम एवं सजल साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका लंबी कूद वर्ग में तृप्ति वर्मा प्रथम और गौरी वर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं।
कबड्डी बालक वर्ग में सेंट थॉमस की टीम ने प्रथम और मोतीलाल खेड़िया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। को-को सब-जूनियर बालक वर्ग में बीएनएसडी प्रथम तथा आरडीएस द्वितीय रहे। रस्साकशी जूनियर तथा सीनियर बालिका वर्ग में ग्रीन पार्क की टीम विजयी रही, जबकि जूनियर बालक रस्साकशी वर्ग में भी ग्रीन पार्क की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में आर्थिक कश्यप प्रथम, आराध्या मिश्रा द्वितीय और अर्पिता सिंह तृतीय रहीं। 200 मीटर सब-जूनियर बालिका वर्ग में वैभवी अग्निहोत्री प्रथम, सजल साहू द्वितीय तथा अर्चिता सिंह तृतीय रहीं। जूनियर बालिका को-को वर्ग में खुशी निषाद की टीम विजेता रही।
100 मीटर जूनियर बालक दौड़ में अवनीश अवस्थी प्रथम, जतिन सोनकर द्वितीय और आरुष तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर सब-जूनियर बालक वर्ग में अनुज यादव प्रथम, मोहम्मद यूसुफ रहमान द्वितीय तथा विराट स्वास्थ्य तृतीय रहे। 800 मीटर जूनियर बालक दौड़ में सौरभ वर्मा ने प्रथम, शानपंथ ने द्वितीय और ओजस्य गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भारोत्तोलन में सीनियर बालिका वर्ग से रीति कनौजिया प्रथम रहीं। सीनियर बालक भारोत्तोलन वर्ग में सर्वज्ञ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सब-जूनियर बालक भारोत्तोलन वर्ग में यथार्थ नागवंशी प्रथम स्थान पर रहे।
400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में पावनी अवस्थी ने प्रथम, आरती कश्यप ने द्वितीय और खुशी निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अमित कुमार प्रथम, इमरान खान द्वितीय तथा नीरज गुप्ता तृतीय रहे। 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में आराध्या मिश्रा प्रथम, हर्षिता द्वितीय और अंजलि वाजपेई तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में रवि तिवारी प्रथम, पीयूष कुमार द्वितीय तथा लाभ सोनकर तृतीय रहे।
1500 मीटर सीनियर बालक दौड़ में सौरभ निषाद प्रथम, हिमांशु द्वितीय तथा अनंत तृतीय स्थान पर रहे। रस्साकशी सीनियर बालक वर्ग में गोपाल बाबू की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग में हर्षित प्रथम, रौनक द्वितीय एवं अभिषेक तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में अनुष्का ताम्रकार प्रथम एवं मंशा फातिमा द्वितीय रहीं। वॉलीबॉल सब-जूनियर बालक वर्ग में बीएनएसडी की टीम प्रथम तथा ग्रीन पार्क की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में लगभग 950 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विजयी खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर जिला अध्यक्ष भाजपा, सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप मेडल एवं ट्रॉफी भी प्रदान की गईं।
प्रतियोगिता के अंतिम दिवस 20 नवम्बर, 2025 को फुटबॉल एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया जाएगा। सांसद-विधायक खेल स्पर्धा का चतुर्थ चरण 22 से 24 नवम्बर, 2025 तक बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है। सभी इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे सांसद पोर्टल तथा युवा साथी पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य पूर्ण करें।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 