अरमापुर में खिड़की तोड़कर लाखो की चोरी खिड़की तोड़कर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
अमित द्विवेदी
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
अरमापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरमापुर निवासी अनुज कुमार अपने गृह जनपद गए हुए थे।बदमाशों ने घर के किचन की खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और सोने, चाँदी के जेवर व नगद पार कर दी जानकारी के अनुसार, अरमापुर क्वार्टर नंबर G1/210 में रहने वाले अनुज कुमार बीते 4 नवंबर 2025 को अपने गृह जनपद गए थे उनके घर ताला बंद था कल सुबह करीब 4 बजे जब अनुज कुमार वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर के किचन की खिड़की टूटी हुई है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है घर में चोरी होने की आशंका पर अनुज कुमार ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर उनके घर से 30 ग्राम सोना, 280 ग्राम चाँदी के विभिन्न सामान और 8,000 रुपये नगद चोरी कर ले गए हैं चोरी हुए सामान की कुल कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है सूचना मिलते ही, संबंधित थाने से उपनिरीक्षक दयानन्द यादव तत्काल मौके पर पहुंचे प्रार्थी अनुज कुमार ने दारोगा यादव को घटना स्थल का निरीक्षण कराया और चोरी की पूरी जानकारी दी पुलिस ने मौका-मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की पहचान तथा जल्द गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।

फर्जी जन्मतिथि मामले में लोकपाल ने किया राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को किया तलब
कानपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त: डीसीपी ने बैंड-डीजे संचालकों को दिए दिशा-निर्देश
कैन्टोनमेन्ट विधानसभा में युवा कल्याण विभाग द्वारा सांसद–विधायक खेल स्पर्धा का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ 