निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर गणना संबंधी दिशा-निर्देश
कानपुर नगर, अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने जनपद के नागरिकों को अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या 1291/सीईओ-4, दिनांक 03 नवम्बर, 2025 के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र करेंगे, किंतु गणना के दौरान किसी भी मतदाता से कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं किया जाएगा। बी.एल.ओ. प्रत्येक परिवार से गणना प्रपत्र की भरी हुई प्रति प्राप्त करेगा तथा एक प्रति पावती स्वरूप संबंधित व्यक्ति को प्रदान की जाएगी।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने बिठूर में बीएलओ के साथ गणना प्रपत्र का वितरण किया
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने सरसैयाघाट एवं बिठूर घाट का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील घाटमपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नौबस्ता मंडी समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण, पाँच कार्मिक अनुपस्थित पाए गए
माटीकला कारीगरों हेतु मण्डल स्तरीय पुरस्कार योजना का आयोजन 7 नवम्बर को
जिलाधिकारी ने किया नौबस्ता मण्डी के धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण, धीमी खरीद पर जताई नाराजगी