एसटीएफ भवन निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, दो माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद भी अधूरा कार्य, लापरवाही पर जताई नाराजगी
कानपुर नगर, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) फील्ड इकाई, कानपुर के निर्माणाधीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया और निर्धारित समय सीमा के बाद भी कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। यह परियोजना ₹385.45 लाख की लागत से राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, इकाई-1 कानपुर द्वारा निर्मित की जा रही है।
अपर परियोजना प्रबंधक आरके गुप्ता ने डीएम को अवगत कराया कि निर्माण कार्य 16 सितम्बर 2024 को आरम्भ हुआ था और इसे 31 अगस्त 2025 तक पूर्ण किया जाना था। बाद में लक्षित तिथि सितम्बर 2025 तक बढ़ाई गई। वर्तमान में भवन की भौतिक प्रगति 92 प्रतिशत है, जबकि फ्लोरिंग, आंतरिक जल-मल निकास तथा पुट्टी का कार्य अभी शेष है।
जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है, फिर भी कार्य अधूरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में इस प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। उन्होंने अपर परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया कि आगामी दो माह में सभी अवशेष कार्य पूरा करने की टाइमलाइन तैयार कर प्रस्तुत की जाए और गुणवत्ता के साथ कार्य समाप्त किया जाए।
निरीक्षण के दौरान भवन के मुख्य द्वार के सामने बनी चहारदीवारी के एलाइनमेंट पर भी प्रश्न उठाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसकी तकनीकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही अधिशासी अभियंता (प्रांतीय खंड) को निर्देश दिया कि भवन की निर्माण-गुणवत्ता की समीक्षा कर एक सप्ताह में वस्तुस्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कराया जाएगा और मुख्यालय स्तर से एक वरिष्ठ अधिकारी नामित किया जाए जो परियोजना की नियमित समीक्षा करते हुए कार्य पूर्ण कराएं।
निरीक्षण के दौरान अपर परियोजना प्रबंधक आर. के. गुप्ता, अधिशासी अभियंता अनूप कुमार मिश्रा (प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 के लिए नामांकन शुल्क, जमानत राशि और व्यय सीमा तय ग्राम प्रधान प्रत्याशी अधिकतम 1.25 लाख रुपये कर सकेंगे खर्च
कानपुर के 4 अधिवक्ताओं सहित प्रदेश के 198 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू 5–5 लाख मिले
जिलाधिकारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण
चलो बूथ की ओर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन किया गया
समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय में मासिक बैठक सम्पन्न हुई
खाटू श्याम जी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया 