अभी तो मेरा सफर शुरू हुआ है —— अभिनेत्री शुभति दास
सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के बाद अभिनेत्री शुभति दास अब बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ज़ी बांग्ला के सुपरहिट टीवी शो ‘की कोरो बोलबो तुमाय’ में शुभति के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी और बांग्ला म्यूज़िक वीडियो सांग्स और कई हिंदी वेब सीरीज़ में दमदार भूमिकाएं निभाईं। अभी तक वह चार से अधिक म्यूज़िक वीडियो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं। साथ ही साथ अपनी बेहतरीन अदाकारी से बांग्ला और बांग्लादेशी म्यूज़िक वीडियो, वेब सीरीज़ और टीवी शोज़ में दर्शकों का दिल जीत चुकी शुभति अब पूरे दमखम के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही हैं। विदित हो कि शुभति दास ने बीएससी ऑनर्स और पैरामेडिकल की पढ़ाई की है। उनके करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में हुई, जब उन्होंने अपने रिश्तेदार के ब्यूटी पार्लर और स्पा के लिए मॉडलिंग की और वहीं से उनकी लोकप्रियता का सफर शुरू हुआ। लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने उन्हें प्रेरित किया और फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल, ग्लैमरस और ब्यूटी वीडियोस बनाना शुरू किया, जो वायरल हो गए। शुभति को निर्देशक राजामौली, संजय लीला भंसाली, करण जौहर और मोहित सूरी की फिल्में बेहद पसंद हैं और वह भविष्य में इन निर्देशकों के साथ काम करने का सपना देखती हैं। उनके पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान, और पसंदीदा अभिनेत्रियाँ माधुरी दीक्षित व ऐश्वर्या राय हैं। शुभति सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सफल मॉडल और इन्फ्लुएंसर भी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है — इंस्टाग्राम पर एक लाख छब्बीस हजार से अधिक फॉलोअर्स उनके टैलेंट और लोकप्रियता का सबूत हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इवेंट्स और अवॉर्ड शोज़ में वह अक्सर बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित की जाती हैं। दुबई, लंदन और थाईलैंड जैसे देशों में इवेंट्स को कवर करते हुए उन्होंने अपनी ग्लोबल पहचान बनाई है। बातचीत के क्रम में ये पूछे जाने पर कि वो किस तरह की भूमिकाएं करना पसंद करेंगी…?, वो थोड़ा गंभीर हो जाती हैं…फिर मुस्कुराते हुए कहती हैं -” अभी तो मेरा सफर शुरू हुआ है…रोल छोटा हो या बड़ा मैं हर तरह की भूमिका निभाना चाहती हूँ।”
एक कलाकार होने के साथ-साथ शुभति एक बेहतरीन गिटार प्लेयर हैं और उन्हें पेंटिंग व गार्डनिंग का भी बेहद शौक है। फिलहाल शुभति का नया टी-सीरीज़ म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ होने वाला है, जिसे लेकर वो बेहद उत्साहित हैं। आने वाले समय में वह हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

.“ज़ार ज़ार”: रुशा एंड ब्लिज़ा और नीति मोहन का साल का सबसे हॉट ट्रैक
लद्दाख की बर्फीली ठंड में सलमान का दमदार जज़्बा , चोटों के बावजूद सलमान ने पूरा किया ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला शेड्यूल
लखनऊ में अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ का जलवा
मेगा स्टार चिरंजीवी के 70वें जन्मदिन पर आई ‘विश्वंभरा’ की पहली झलक
16 को कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे विवेक रंजन अग्निहोत्री
“तेहरान” की तैयारी में व्यस्त मधुरिमा तुली ने मनाया भाई-बहन के मधुर रिश्ते का पर्व 