अरविंद अकेला कल्लू और आकांक्षा पुरी का गाना “चोलिया के रस्सी” रिलीज के साथ हुआ वायरल
भोजपुरी सिनेमा जगत से स्टार गायक अरविंद अकेल कल्लू एक नई हीरोइन के साथ अपना नया म्यूजिक वीडियो लेकर आ गए हैं. इस म्यूजिक वीडियो में कल्लू और वह एक्ट्रेस बहुत ही कमाल की लग रहीं हैं. दोनों की जोड़ी नंबर एक नजर आ रही ह। अब आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि आखिर हम किस हीरोइन की बात कर रहे हैं, जबकि टाइटल में आकांक्षा पुरी का नाम लिखा है. अरे भाई हम आकांक्षा पुरी की ही बात कर रहे हैं, जिसने इस बार भोजपुरी के चॉकलेटी ब्वॉय अरविंद अकेला कल्लू सांग गर्दा उड़ा दिया है.अरविंद अकेला कल्लू और आकांक्षा पुरी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ आई है ! उनका नया गाना “चोलिया के रस्सी” आज रिलीज हो गया है, और यह गाना धूम मचा रहा है। ‘चोलिया के रस्सी’ म्यूजिक वीडियो में आकांक्षा पुरी अरविंद अकेला कल्लू से कह रही हैं कि आप कौन सा ब्लाउज ले आए, जिसे पहनने में दिक्कत हो रही. जिसका डिजाइन बहुत ही अच्छा है, लेकिन साइज ठीक नहीं लग रहा है. इसी थीम पर पूरा गाना बना ह।
दरअसल, भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘चोलिया के रस्सी’ रिलीज हो चुका है. इस म्यूजिक वीडियो में कल्लू के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ग्लैमर का तड़का लगा रही है। आकांक्षा पुरी का अंदाज और उनकी अदाएं देख फैंस की नजरें उनसे नहीं हटा पा रही हैं, क्योंकि वह कुछ इस अंदाज में अरविंद अकेला कल्लू से ‘चोलिया के रस्सी’ कसने की बात कह रहीं है।
इस सॉन्ग में एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी बेहद ग्लैमरस लग रही हैं, उनके एक्सप्रेशन काफी शानदार है. वहीं, कल्लू भी बहुत ही डैशिंग लग रहे हैं. वह बैकलेस ब्लाउज और साड़ी पहने एक्ट्रेस पर लट्टू होते नजर आ रहे है।
‘चोलिया के रस्सी’ गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स छुट्टन मनीष ने लिखा हैं. जबकि, म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है. इस म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट विभांशु तिवारी ने किया है. भोजपुरी गाना ‘चोलिया के रस्सी’ को T-Series Hamaarbhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 15 दिसंबर, 2025 को अपलोड किया गया ह। इसके प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

तमन्ना भाटिया का इम्पैक्टफुल अवतार वी. शांतराम बायोपिक में निभाएंगी लेजेंड्री जयश्री की भूमिका
वैलेंटाइन वीक में लौटेगी सच्ची मोहब्बत सिद्धांत–मृणाल की दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री
टीवी पर भी ‘हाउसफुल’ धमाका
अभी तो मेरा सफर शुरू हुआ है —— अभिनेत्री शुभति दास
.“ज़ार ज़ार”: रुशा एंड ब्लिज़ा और नीति मोहन का साल का सबसे हॉट ट्रैक
लद्दाख की बर्फीली ठंड में सलमान का दमदार जज़्बा , चोटों के बावजूद सलमान ने पूरा किया ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला शेड्यूल 