चर्चाओं के बीच : अदाकारा हेमा सैनी
अदाकारा हेमा सैनी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘खेल पासपोर्ट का’ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। निर्माता/ निर्देशक अर्जुन राज की इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता हेरंब त्रिवेदी की प्रेग्नेंट पत्नी के किरदर को जीवंत किया है। हेमा सैनी इससे पहले कई हिंदी, हिमाचली और पंजाबी म्यूज़िक वीडियो सांग्स में नजर आ चुकी हैं। उनका पंजाबी सांग ‘बलिए’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। हेमा सैनी को क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज़ का जॉनर पसंद है। अभिनय के साथ-साथ वह समाज सेवा के कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें सादगी से भरे किरदार करना पसंद है, लेकिन एक अभिनेत्री के तौर पर वह पर्दे पर हर किरदार को जीवंत करना चाहती हैं। हेमा सैनी खुद को सुपरस्टार सलमान खान की बहुत बड़ी प्रशंसक बताती हैं। वह कहती हैं कि लगभग दस साल पहले जब उन्होंने पहली बार सलमान खान को देखा, तभी से वह उनकी मुरीद हो गईं और बॉलीवुड में तकदीर आजमाने की प्रेरणा भी उन्हें सलमान से ही मिली। हेमा का सपना है कि वह सलमान खान के साथ ऑनस्क्रीन काम करें। उनका कहना है कि सलमान खान की फिल्मों ‘लव’ और ‘जीत’ में अभिनेत्री रेवती और करिश्मा कपूर के किरदारों को वह दोबारा निभाना चाहेंगी, बस हीरो सलमान खान ही हों। वह बिग बॉस का हर सीजन सिर्फ सलमान खान की वजह से देखती हैं। फिलवक़्त हेमा सैनी अपने नए प्रोजेक्ट्स और फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं। आत्मविश्वास, सादगी और मेहनत से भरपूर हेमा सैनी अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ की सफलता से IMDb पर छाई श्रद्धा दास , शाहरुख-सलमान को पीछे छोड़ा
रियाद में गूंजेगा सलमान का सितारा
मौनी रॉय का “अनस्टॉपेबल 2025” शुरू
ग्लोबल हॉरर क्वीन के रूप में तिया बाजपेयी की दमदार वापसी
रणबीर, आलिया और विक्की की तिकड़ी ने बढ़ाई “लव एंड वॉर” की एक्साइटमेंट
‘सरज़मीं’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 28 सितंबर को स्टार गोल्ड पर होगा 