फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर ₹1 करोड़ 6 लाख की साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर नगर — कंपनी निदेशक के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर 1 करोड़ 6 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कंपनी के अकाउंटेंट को झांसे में लेकर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करा दी थी।
मामले की जानकारी मिलते ही साइबर क्राइम थाना कानपुर नगर में मुकदमा अपराध संख्या 61/2025, धारा 318(4) बी.एन.एस. व 66डी आईटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया। साइबर क्राइम थाना की विशेष टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच शुरू की और मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई (Joint Operation) में आरोपी राकेश शर्मा को मध्य प्रदेश के मंदसौर से गिरफ्तार किया गया। घटना 10 अक्टूबर 2025 की है जब एस.एन.डी. सॉल्वेंट प्रा. लि. के अकाउंटेंट को कंपनी निदेशक के नाम से फर्जी व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें फोटो और नंबर वही होने के कारण अकाउंटेंट भ्रमित हुआ और आरोपी के निर्देशानुसार ₹1.06 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में भेज दिए। बाद में जब वास्तविक निदेशक से जानकारी ली गई, तो पता चला कि यह साइबर धोखाधड़ी थी।
पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना की विशेष टीम ने तकनीकी सहायता से जांच करते हुए आरोपी को ट्रैक कर दबोचा। बैंक ट्रांजेक्शन और डिजिटल साक्ष्यों की जांच जारी है।आरोपी ने निदेशक के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर ठगी की कंपनी के अकाउंटेंट से झांसे में आकर ₹1.06 करोड़ रुपये ट्रांसफर साइबर क्राइम थाना कानपुर नगर ने तत्परता से जांच कर आरोपी को किया गिरफ्तार मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है।