सीएमएस कानपुर में एमबीए फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

उपदेश टाइम्स कानपुर
कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मेकरावर्ट गंज कानपुर में एमबीए प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए भव्य स्वागत समारोह एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निदेशिका डॉ. गौरी सिंह गौर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर स्वागत की परंपरा निभाई। डॉ. गौरी सिंह गौर ने अपने स्वागत संबोधन में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में प्रबंधन क्षेत्र में बेहतर करियर अवसर एवं लीडरशिप कौशल का विकास अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, संस्थान की नीतियों और गतिविधियों की जानकारी प्रदान करना रहा, ताकि वे शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए स्वयं को बेहतर ढंग से तैयार कर सकें। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स और टीमवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही कोर्स से संबंधित विषयों और परीक्षा पद्धति की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विचारधारा, विजन और मिशन पर आधारित प्रेजेंटेशन में सक्रिय भागीदारी दिखाई।
कार्यक्रम का संचालन प्रखर तिवारी, मोहित श्रीवास्तव, शिवम कुमार सिंह, आयुष यादव, सुनील शर्मा, प्राची सिंह, श्रुति अवस्थी, स्वेता सक्सेना, गौरी शुक्ला, पिया मिश्रा, सिद्धि गुप्ता, अलका मिश्रा, आवल जायसवाल, विकास मल्ला, रविकांत वर्मा, वीरिका सिद्दार्थ आदि ने किया। समापन में डॉ. गौरी सिंह गौर ने सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराया।