थाना अरौल क्षेत्र में ट्रक आपस में टकराए ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
दिनांक 08.10.2025 को समय लगभग 02:40 AM बजे कानपुर से कन्नौज की ओर जा रहे ट्रक संख्या HR56C2936, जिसका चालक अनिल पुत्र रामकेश निवासी ग्राम नंदगढ़, थाना जुलाना, जिला जींद (हरियाणा) है, की टक्कर कन्नौज से कानपुर की ओर आ रहे ट्रक संख्या HR38AA2624 से हो गई। टक्कर के उपरांत HR38AA2624 का चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए। इसी दौरान कन्नौज से कानपुर की ओर जा रहा एक अन्य ट्रक संख्या UP76K7527 (चालक सरफुद्दीन पुत्र शाहरुख़, निवासी कमालगंज, थाना कमालगंज, जनपद फर्रुखाबाद) भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तीनों वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करा दिया गया है। यातायात पूर्णतः सुचारु रूप से चालू है।