राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी पर चला चालान अभियान

कानपुर नगर में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (एनएच-34) पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस क्रम में 08 स्थानों पर बैरियर स्थापित कर वाहनों की जांच की गई। साथ ही 20 किलोमीटर पर 03 इंटरसेप्टर मोबाइल तैनात किए गए, जिनसे तेज गति से चलने वाले वाहनों की निगरानी की गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर 55 ट्रक, 14 बस, 153 चार पहिया/दो पहिया कुल 222 वाहनों का ओवरस्पीड पर चालान किया गया।
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स।
राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर 16 ट्रक, 6 बस, 65 चार पहिया/दो पहिया कुल 87 वाहनों का ओवरस्पीड पर चालान किया गया।
पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने आमजनमानस से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
रॉन्ग साइड वाहन न चलाएँ।
वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
सड़क पर गति सीमा का पालन करें।
ओवरटेक हमेशा सुरक्षित तरीके से करें।
यातायात संकेतों का पालन करें।
शराब पीकर वाहन न चलाएँ।
दिनांक 30.09.2025 को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गई कार्रवाई में रॉन्ग साइड 92 ट्रिपल सवारी टू व्हीलर 36 एच एस आर पी 52 तथा 1132 अन्य चालान किए गए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है नियमों का पालन करें व दूसरों को भी प्रेरित करें”