मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत छात्राओं को बैंकिंग एवं डाकघर की कार्यप्रणाली से कराया गया अवगत

कानपुर नगर, मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनपद के सभी 21 राजकीय विद्यालयों में कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किए गए। इस दौरान छात्राओं को बैंक और डाकघर से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं, प्रपत्रों तथा सेवाओं की जानकारी दी गई।
राजकीय हाईस्कूल कोरथा की 20 छात्राओं को बैंक ऑफ बड़ौदा, भीतरगांव शाखा का भ्रमण कराया गया, जहाँ बैंक प्रबंधक द्वारा खाता खोलने, पैसा जमा करने और निकालने की प्रक्रिया समझाई गई। राजकीय हाईस्कूल बदलेसिमनपुर की छात्राओं को यू.पी. ग्रामीण बैंक, नवेरी में ले जाकर बैंकिंग की जानकारी दी गई। इसी प्रकार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विजयनगर की छात्राओं को डाकघर विजयनगर में खाता खोलने एवं लेन-देन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज की 50 छात्राओं को बैंक ऑफ बड़ौदा चुन्नीगंज शाखा में प्रपत्र भरने की विधि सिखाई गई। जीआईसी बिधनू की छात्राओं को एसबीआई बिधनू शाखा का भ्रमण कराया गया, जहाँ शाखा प्रबंधक ने खाता खोलने, पैसा जमा करने एवं आहरण करने की जानकारी दी। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरवल की छात्राओं को पोस्ट ऑफिस नरवल ले जाकर बचत खाता खोलने एवं विभिन्न डाकघर योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर की छात्राओं ने बैंक ऑफ बड़ौदा, घाटमपुर शाखा का भ्रमण किया और एफडी, आरडी, जीरो बैलेंस खाता खोलने, पैसा जमा करने एवं निकालने की विधि सीखी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिंहपुर की छात्राओं को बैंक ऑफ बड़ौदा, सिंहपुर (कल्याणपुर) शाखा में बैंक संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह राजकीय हाईस्कूल राधन, जहांगीराबाद, आलियापुर, ककरहिया, तिलहरी और रामपुर भीमसेन में भी कार्यक्रम संपन्न हुए।
इस कार्यक्रम में कुल लगभग 350 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिला समन्वयक डॉ. भावना शुक्ला तथा जिला नोडल अधिकारी डॉ. गरिमा मिश्रा ने सभी विद्यालयों को सफल आयोजन हेतु बधाई दी तथा विद्यालयों की नोडल शिक्षिकाओं हिना श्रीवास्तव, दीप्ति वर्मा, कंचन वर्मा, ऊषा दिवाकर, शिल्पी गुप्ता, नीतू शुक्ला, रश्मि, आराधना, वंदना एवं आस्था आदि के योगदान की सराहना की।
इसी क्रम में, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक 29 सितम्बर 2025 को “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, कानपुर नगर द्वारा 22,515 लोगों की सहभागिता के साथ 1,955 कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में गोष्ठी, रैली, कन्या भोज, किशोरी जागरूकता, स्वच्छता जागरूकता, पोषण परामर्श, निजी सुरक्षा, शिक्षा का महत्व, शिशु सुरक्षा आदि विषयों पर विविध गतिविधियाँ संपन्न कराई गईं।
शहर प्रथम एवं द्वितीय परियोजना में कार्यक्रमों की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पूनम द्विवेदी रहीं। परियोजना सरसौल में ग्राम प्रधान श्री मोहन सिंह एवं परियोजना पतारा में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती कोमल सिंह मुख्य अतिथि रहीं। परियोजना बिधनू में पुलिस विभाग तथा परियोजना कल्याणपुर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर आईसीडीएस के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सभी कार्यक्रमों में मिशन शक्ति से जुड़े लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शपथ दिलाई गई और कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुए।