कॉलेज आफ मैनेजमेंट स्टडीज में गरबा ईव नवरस कार्यक्रम में झूम कर नाचे छात्र और छात्राएं

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स।कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, कानपुर में गरबा ईव “नवरस” का किया गया भव्य आयोजन।
डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मकरॉबर्टगंज कानपुर ने गरबा ईव “नवरस” का भव्य आयोजन दिनांक 27 सितंबर 2025 को संस्थान प्रांगण में आयोजित किया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की निर्देशिका डॉ गौरी सिह गौर के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निदेशिका डॉ. गौरी सिंह गौर जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में गरबा और डांडिया की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से तैयार की गई सांस्कृतिक झलकियाँ, समूह नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता एवं अन्य रोचक गतिविधियाँ आयोजित की गई। कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि ऐसे आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करते हैं बल्कि विद्यार्थियों में उत्साह, अनुशासन, टीम भावना और सामाजिक समरसता की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं। संस्थान की निदेशिका डॉ गौरी सिंह गौर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अपने संस्कृति के बारे में जानने और समझने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी जानकारी दी जानी अति आवश्यक है। यह विद्यार्थियों में कलात्मक भावना का विकास करती है। ‘गरबा इव 2025’ का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक सुनहरा अवसर साबित हुआ।कार्यक्रम के संयोजन में प्रखर तिवारी, मोहित श्रीवास्तव, शिवम कुमार सिंह, आयुष यादव, सुनील शर्मा, प्रगति सिंह, श्रुति अग्रवाल, स्वेता सक्सेना, नंदिनी शुक्ला, प्रिया मिश्रा, सिद्धि गुप्ता, अलका मिश्रा, आंचल जायसवाल, प्रदीप शुक्ला, आशीष शर्मा, विकास भल्ला, रविन्द्र वर्मा, वंशिका सिंघानिया एवम् संस्थान के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।