जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस की पैदल गस्त लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

आज पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता द्वारा जुम्मे की नमाज़ को दृष्टिगत रखते हुए थाना कोतवाली, थाना मुलगंज व थाना फीलखाना अंतर्गत पैदल गश्त की व सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जायजा लिया व सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
• स्थानीय समुदाय के लोगों और धार्मिक नेताओं से संवाद बनाए रखने पर जोर दिया जिससे शांति और सौहार्द्र का माहौल बना रहे।
• पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आम जनता से संवाद करें, उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को सुनें और उचित समाधान प्रदान करें।
• किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर नजर रखने के लिए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।
• गश्त का उद्देश्य नमाज़ के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना व लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना।
• गश्त में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मौजूद रहे।