कृषि भवन कानपुर में मिलेट्स बीज उत्पादन पर कृषक उत्पादक संगठन का प्रशिक्षण सम्पन्न

कानपुर नगर, कृषि भवन, कानपुर में मिलेट्स बीज उत्पादन विषय पर कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० आर०एस० वर्मा, उप कृषि निदेशक, कानपुर नगर ने की।
प्रशिक्षण में चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० महक सिंह, डॉ० अखिलेश मिश्रा, डॉ० श्वेता यादव एवं डॉ० सोमवीर सिंह ने विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया। साथ ही श्रीमती प्राची पाण्डेय, उप सम्भागीय कृषि अधिकारी (सदर) तथा श्री सलीमुद्दीन, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कानपुर नगर भी उपस्थित रहे। जनपद में सक्रिय कृषक उत्पादक संगठनों के कुल 59 निदेशक/सदस्यगण प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक डॉ० वर्मा ने कहा कि कृषक उत्पादक संगठन का उद्देश्य केवल व्यक्तिगत लाभ नहीं है, बल्कि समस्त क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक एफ०पी०ओ० अपनी मासिक बैठक में सुझाए गए बिंदुओं के अनुसार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जिन संगठनों द्वारा फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की गई है, उनसे यंत्रवार लाभान्वित किसानों की संख्या, आच्छादित क्षेत्रफल तथा यंत्रों से हुई आय का विवरण सीजनवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण में डॉ० महक सिंह (ऑयलसीड ब्रीडर) ने बताया कि वर्तमान समय में गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न की माँग तेजी से बढ़ रही है, इसलिए किसानों को उच्च गुणवत्ता का उत्पादन करना आवश्यक है ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। डॉ० अखिलेश मिश्रा ने कहा कि गेहूँ, धान, गन्ना आदि फसलों में अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से उनकी गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, जबकि मिलेट्स (श्रीअन्न) और दलहनी फसलों में रसायनों का प्रयोग अपेक्षाकृत कम होता है, जिससे इनकी गुणवत्ता बेहतर रहती है और स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होती है।
डॉ० श्वेता यादव ने मिलेट्स की फसलों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुल 09 प्रकार के मिलेट्स होते हैं, जिनमें से इस क्षेत्र में लगभग 05 प्रकार की खेती की जाती है। डॉ० सोमवीर सिंह ने रबी फसलों की उन्नत तकनीक आधारित खेती के विषय में किसानों को विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।