आई एम ए ने किया वैज्ञानिक सी एम ई का आयोजन

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कानपुर शाखा द्वारा एक वैज्ञानिक सी.एम.ई. का आयोजन जीतेन्द्र कुमार लोहिया सभागार, आईएमए भवन (टेम्पल ऑफ सर्विस), 37/7, परेड, कानपुर में किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. पुनीत पुरी, एम.एस., एम.च. (गैस्ट्रो), गैस्ट्रो सर्जन, कानपुर ने “GERD : फ्रॉम पिल्स टूप्लिकेशन” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। वक्ता डॉ पुनीत पूरी ने बताया कि GERD: गैस्ट्रो इसोफेजियल रिफलकस डीज़ीज़ इस बीमारी में आमाश्य में बना Acid और खाना वापिस Food Pipe (Esophagus) में आते हैं। ऐसा LES Lower Esophaged Sphincter) की कमज़ोरी से होता है। मरीज़ को मुख्यता छाती में जलन महसूस होती है। भोजन वापिस मुंह में आता है और कभी कभी नाक से भी निकल आता है। कुछ मरीज़ को लगातार खांसी बनी रहती है। और chest pain भी होती है और वह अनजाने में Chest physician या Cardiologist की सलाह लेते हैं। लम्बा समय तक GERD रहने से food pipe में रुकावट अथवा कैंसर भी बन जाता है। Acid की मात्रा को दवाई द्वारा कम करके इस बीमारी के लक्ष्णों को कम किया जा सकता है। Laparoscopic anti refleex surgery (Fondoplication) इस बीमारी का Permanent solution है। Life long medicine से भी छुटकारा मिल जाता है और quality of life भी improve होती है।
इस कार्यक्रम के चेयरपर्सन डॉ. पीयूष मिश्रा, वरिष्ठ कंसल्टेंट गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट, कानपुर एवं डॉ. बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ गैस्ट्रो सर्जन, कानपुर थे। इस कार्यक्रम के पैनलिस्ट डॉ. ए.सी. अग्रवाल, वरिष्ठ फिजीशियन एवं डायबेटोलॉजिस्ट, कानपुर एवं डॉ. अभिनव सेंगर, गैस्ट्रो सर्जन, ट्यूलिप हॉस्पिटल, कानपुर थे इस अवसर पर आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी एवं सचिव डॉ विकास मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह ने किया तथा चिकित्सकों एवं सदस्यों से सक्रिय सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया।