स्वच्छता ही सेवा के तहत नगर निगम का विशेष अभियान

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत विभिन्न महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा* है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देशन में कार्यशाला में आईईसी और डोर-टू-डोर एजेंसियों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित कर उनकी कार्यकुशलता बढ़ाई गई। स्वच्छता शपथ ली गई। स्वच्छता रथ एक अनोखी पहल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सुरक्षा किट वितरित का वितरणडिजिटल उपस्थिति प्रणाली का शुभारंभ किया गया, केडीएमए स्कूल में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को वेस्ट मैनेजमेंट तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
नाला-नाली की नियमित सफाई
सीएसजेएम में नगर निगम द्वारा कार्यशाला एवं स्वच्छता क्विज़ प्रतियोगिता सफाई कर्मचारियों द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था अस्पतालों, बाजारों एवं उच्च फुटफॉल (High Footfall) क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था आईईसी टीम द्वारा दुकानदारों एवं नागरिकों को गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण जागेश्वर हॉस्पिटल (जोन-5) में सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नियमित मॉर्निंग क्लीनिंग ड्राइव बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विद्यालय में कूड़ा प्रबंधन कार्यशाला सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था नगर में CTU Cleanliness Drive चलाई जा रही है, सफाई कर्मचारी सीटीयू परिसरों की गहन सफाई कर वहाँ तत्काल ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का छिड़काव कर रहे हैं। नगर के घाटों की सफाई व स्वच्छता उक्त सभी गतिविधियाँ *“स्वच्छता ही सेवा”* अभियान की निरंतरता का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य न केवल शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करना है बल्कि नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।