महिला महाविद्यालय किदवई नगर में एड्स की रोकथाम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर में “स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति ” के द्वारा “एड्स की रोकथाम विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजू चौधरी ने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया। प्राचार्या ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एड्स जैसी गंभीर बीमारी के सम्बन्ध में जागरुक किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने एड्स जागरूकता पर बहुत ही प्रभावशाली चार्ट व पोस्टर बनाये थे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर वंदना शर्मा, प्रोफेसर प्रज्ञा श्रीवास्तव एवं प्रोफेसर साधना पाण्डेय रही। प्रतियोगिता में
कु. मीरा गुप्ता एवं साक्षी द्विवेदी प्रथम
कु . अनीश अंजुम द्वितीय
कु. नव ज्योति तृतीय
कु.शालिनी कश्यप को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम को आयोजित कराने में प्रोफेसर मनीषा शुक्ला ( प्रभारी ), प्रोफेसर ममता दीक्षित (सह प्रभारी ), प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव, डॉ0 प्रीति द्विवेदी, डॉ0 अंजू श्रीवास्तव, डॉ ममता मिश्रा डॉ0 प्रतिमा शुक्ला, डॉ0 सुधा यादव ,डॉ सीमा का सक्रिय सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी प्रवक्ताएँ उपस्थित रहीं।