स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदर्शनी का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों की झलकियों ने खींचा ध्यान
विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल भारत पर केंद्रित रही प्रदर्शनी
सांसद रमेश अवस्थी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार परिसर में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष, साधारण परिवार से देश के प्रधानमंत्री तक की यात्रा और उनके नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक कार्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई दिशा और नई पहचान दी है। आज भारत की प्रतिष्ठा और सम्मान विश्व मंच पर पहले से कहीं अधिक मजबूत हुआ है। यह प्रदर्शनी हर नागरिक को प्रेरित करती है और दिखाती है कि भारत नए युग की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
प्रदर्शनी में अंतरिक्ष अन्वेषण, तकनीकी नेतृत्व, सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण, महिला स्वास्थ्य, पुनर्वास के वैश्विक मॉडल, एकता यात्रा और संकट के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व जैसे विषयों पर आकर्षक चित्र और झलकियाँ प्रस्तुत की गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से जुड़े दुर्लभ छायाचित्र भी विशेष आकर्षण बने।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा और उनके प्रयासों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज़न विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल भारत की दिशा में हर नागरिक के लिए प्रेरणा है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपदवासियों से प्रदर्शनी का अवलोकन करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि से प्रेरणा लेने का अनुरोध किया।