100 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने लौटाया भरोसा

कानपुर नगर की पुलिस ने तकनीकी दक्षता और तत्परता का परिचय देते हुए 100 खोए हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस सौंपे। इन मोबाइल की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आँकी गई।
तकनीक और सतर्कता का कमाल
पुलिस टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की छानबीन और लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से मोबाइल ट्रेस कर उन्हें वास्तविक मालिकों तक पहुँचाया।
नागरिकों को मिली राहत और सुरक्षा
मोबाइल वापस मिलने से नागरिकों को आर्थिक राहत, महत्वपूर्ण व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा और मानसिक शांति प्राप्त हुई। कई लोगों ने पुलिस की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की। सराहनीय टीम बरामदगी अभियान में शामिल प्रमुख सदस्य:उप निरीक्षक विपिन मोरल
मुख्य आरक्षी सैय्यद इमरान (SWAT टीम) कांस्टेबल संजय कुमार (सर्विलांस टीम)। कांस्टेबल अर्वेश कुमार (सर्विलांस टीम) कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह (सर्विलांस टीम) पुलिस की प्रतिबद्धता का प्रमाण यह पहल नागरिकों और पुलिस के बीच विश्वास और सकारात्मक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम साबित हुई है।