बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर, रोग नियंत्रण हेतु व्यापक अभियान

कानपुर नगर, जिलाधिकारी के आदेशानुसार कल्याणपुर ब्लॉक के गंगा कटरी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए शिविर कैंपों पर वनी चौकी बनियापुरवा, कोठारी चौराहा प्रतापपुर हरी, माढेपुर, बमुराहा एवं चँवर ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।
ब्लॉक भीतरगांव के माढेपुर में औषधि वितरण के अंतर्गत 79 सामान्य रोगियों का उपचार किया गया। मलेरिया जांच 47 तथा डेंगू जांच 32 रोगियों की की गई, जिनकी सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।
ब्लॉक कल्याणपुर के प्रतापपुर हरी में 69 सामान्य रोगियों का उपचार किया गया। मलेरिया जांच 12 तथा डेंगू जांच 02 रोगियों की की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।
ब्लॉक कल्याणपुर के बनियापुरवा में 142 सामान्य रोगियों का उपचार किया गया। मलेरिया जांच 51 तथा डेंगू जांच 24 रोगियों की की गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव रही।
ब्लॉक पतारा के बमुराहा में 10 सामान्य रोगियों का उपचार किया गया। मलेरिया एवं डेंगू जांच शून्य रही।
ब्लॉक पतारा के चँवर में 15 सामान्य रोगियों का उपचार किया गया। मलेरिया एवं डेंगू जांच शून्य रही।
जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि डेंगू संदिग्ध रोगियों के ब्लड सैंपल उर्सला अस्पताल भेजे जाएँ और आर.डी.टी. किट से जांच कराई जाए। साथ ही बुखार से पीड़ित रोगियों की लाइन लिस्ट बनाकर पी.एच.सी. भौंती से एल.टी. बुलाकर ब्लड सैंपल लेने के भी निर्देश दिए गए।
संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सोर्स रिडक्शन, ग्रामीण इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, इंडोर स्पेस स्प्रे, नालियों में लार्वीसाइडल स्प्रे तथा एण्टमोलॉजिकल सर्वेक्षण कराया गया। जनमानस से अपील की गई कि लार्वा पनपने वाले स्थानों पर जमा पानी तुरंत हटाएँ, जलभराव वाली जगहों पर जला हुआ मोबिल ऑयल या केरोसीन ऑयल डालें, खुली त्वचा पर प्राकृतिक मच्छररोधी क्रीम का प्रयोग करें और शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
वाहक जनित एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
जनमानस से अनुरोध है कि संचारी रोगों से संबंधित किसी भी सूचना या जानकारी हेतु तत्काल संपर्क करें—
यू.एच.एम. चिकित्सालय परेड स्थित कंट्रोल रूम : 0512-2333810, 9335301096
नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम : 0512-2526004, 2526005