बुद्धा पार्क का नाम बदलने के षड्यंत्र के विरोध मे बुद्ध वन्दना, त्रिपिटक पाठ का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
सामाजिक संगठनों के संयुक्त मंच के द्वारा बुद्धा पार्क का नाम बदलने के षड्यंत्र के विरोध मे दिनांक 03–09-2025 को कानपुर नगर के कल्याणपुर स्थित बुद्धा पार्क मे बुद्ध वन्दना, त्रिपिटक पाठ किया। साथ ही बैठक कर निर्णय लिया कि जनता के टैक्स का पैसा 15 करोड़ रुपये को बुद्धा पार्क के सुन्दरी करण पर खर्च किये जाये बुद्ध की मूर्ती के ऊपर बनी छतरी जो डैमेज हो चुकी है उससे पानी टपकता है, मेन गेट का गुम्बद डैमेज हो चुका है पानी के फव्वारे अपने हाल पर आंसू बहा रहे हैं टूटे झूले बच्चों को मुंह चिढ़ा रहे हैं नगर निगम की लापरवाही से लाइट खराब पड़ी है । पार्क मे साधु संतों के रहने के लिए बने कमरे धूल खा रहे हैं वहां जंगली जंतुओं का निवास हो गया है उसे भी साफ करने की मांग की गई पूरे पार्क का सुन्दरीकरण कराने के लिये तथा लाइट झूला फव्वारे गुंबद आदि के अभिलंब समाधान हेतु हम सब लामबन्ध होगे और यदि हमारी विरासत पर कोई ऑख ऊठायेगा तो उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा
बैठक मे :- एडवोकेट देवनारायण पाल, चमन खन्ना, राजेश कुमार पाल,विवेक पाल, औसान सिंह यादव, श्रीकान्त पाल, देवीप्रसाद निषाद, सुनील राजदान, राजेश आजाद, श्यामू कोरी, सर्वेश कमल, प्रतिभा अटल पाल, ऊषा रानी कोरी, अर्चना गौतम, देव कुमार, राजनारायण बौद्ध, ब्रिजेश कटियार, एड० बुद्ध सिंह, एड० विनोद पाल, अनमोल खन्ना, रंजीता, खन्ना, श्रेष्ठ खन्ना, पूजा कमल, शेखर भारतीय, पंकज, मनीष राना, सतीश कमल, पवनजीत, क्रॉन्तिकुमार कटियार, अंकित पाल, अखिलेश गौतम, सर्वेश कुरील आदि अध्यक्षता हरीनाराण बौद्ध ने व संचालन रामपाल नागवंशी ने किया।