शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
उपदेश टाइम्स दैनिक समाचार पत्र संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज
उतराव। प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शादीशुदा धोखेबाज प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हंडिया थाना क्षेत्र के किशोरा गांव का एक शादीशुदा युवक जिसके दो बच्चे भी हैं। किशोर थाना हडिया निवासी युवक ने उतराव क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को अपना दिल दे बैठा और युवती के साथ अपनी जाति छुपा कर हमेशा मिलता जुलता रहा। दोनों प्यार में पागल हो गए थे युवक ने लड़की के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया तथा शारीरिक संबंध के दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। वीडियो से लगातार ब्लैकमेल भी करता रहा।लड़की की शादी जब भी कभी तय होती तो शादीशुदा युवक बहका देता था। वही युवती को जब उसके जाती व शादीशुदा होने का पता चला तो वह दूरियां बना ली।वही कुछ दिन पूर्व युवती का विवाह पास के गांव में तय हुई तो यह बात नागवार लगा उसने अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। युवती की नानी ने स्थानी थाना में लिखित रूप से शिकायत की एसीपी हड्डियां सुनील कुमार सिंह के आदेश पर पुलिस ने दुष्कर्म, एससी एसटी समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को भदवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय के लिए चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक प्रिंस यादव हडिया थाना क्षेत्र के किशोरा गांव का निवासी है। गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से थाना अध्यक्ष उतराव पंकज कुमार त्रिपाठी, सक्रिय उपनिरीक्षक सूरज प्रकाश सिंह,यूटी उपनिरीक्षक अभिषेक यादव,सक्रिय कांस्टेबल सत्रजीत सिंह व अनीश आदि ने बड़ी ही चालाकी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी।

मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम
संदिग्ध अवस्था में घर से 500 मीटर की दूरी पर युवक का मिला शव 