जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवा खेड़ा का औचक निरीक्षण किया, “जिलाधिकारी ने छात्रों को डॉक्टर, इंजीनियर व आईएएस बनने के लिए किया प्रोत्साहित”

कानपुर नगर
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवा खेड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होती पाई गईं।
जिलाधिकारी ने बच्चों से मध्याह्न भोजन के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि आज भोजन में चावल और सब्जी बनाई गई है। जिलाधिकारी ने स्वयं भोजन का स्वाद लिया और इसे गुणवत्तापूर्ण पाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आफताब ने अवगत कराया कि उन्होंने विभिन्न निजी संगठनों से सहयोग प्राप्त कर विद्यालय में बच्चों के लिए बैठकर भोजन करने की व्यवस्था सहित कई उपयोगी कार्य कराए हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 7 के छात्र आयुष को बोर्ड पर गणित का प्रश्न हल करने को कहा। आयुष ने सही उत्तर दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने उसकी प्रशंसा की। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बच्चों से देश के राष्ट्रपति का नाम पूछा। बच्चों ने सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए, जिस पर
जिलाधिकारी ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें और भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर तथा आईएएस अधिकारी बनने का संकल्प लें।
कक्षा से बाहर निकलते समय कक्षा 7 की छात्रा नैंसी ने जिलाधिकारी को वेस्ट मटेरियल से बना गमला भेंट किया।
जिलाधिकारी ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अनुकरणीय कार्य अन्य विद्यालयों में भी किए जाने चाहिए। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की भी प्रशंसा की और इसे उत्कृष्ट बताया।