रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाइन में आज एक भावपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन किया गया

कानपुर नगर, रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस लाइन में आज एक भावपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन किया गया। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस अवसर पर परिषदीय विद्यालय की छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और भाईचारे का संदेश दिया। साथ ही मिष्ठान और छात्राओं द्वारा तैयार किए गए आभार पत्र भेंट कर उनके निरंतर सेवा भाव एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गई।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि समाज और सुरक्षा बलों के बीच गहरे मानवीय संबंधों को भी सुदृढ़ करता है। पुलिस कर्मियों के साथ इस तरह का जुड़ाव जन-जन के मन में उनके प्रति विश्वास और आत्मीयता की भावना को और प्रगाढ़ बनाता है।
इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी महेश कन्नौजिया भी उपस्थित रहे और उन्होंने छात्राओं के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आपसी स्नेह, सहयोग और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत उदाहरण है।