प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दीदियों ने रक्षा सूत्र बांधकर दिलाया संकल्प

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दीदियों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर संकल्प दिलाकर, वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, कानपुर – संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन जल कल विभाग के तत्वावधान पर बेनाझाबर कार्यालय में रक्षा बन्धन की पूर्व संध्या पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नवीन नगर काकादेव की इंन्चार्ज ब्रह्माकुमारी अर्चना दीदी द्वारा अध्यक्ष सुनील सुमन एवं सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष बी एल गुलाबिया को रक्षा सूत्र बांधकर मानव में उत्पन्न बुराईयों जैसे, काम कोन, मोह, लोभ अंहकार को छोड़ने के लिए रक्षा सूत्र का संकल्प दिलाया, कानपुर प्रभारी गिरजा दीदी ने बताया कि ईश्वर रक्षाबंधन का पर्व परमात्मा को आत्मा के व्दारा आत्माओं की रक्षा करने का पर्व है तब आत्मा विकारों से मुक्ति चाहती है तो परमात्मा कहते हैं कि वो अपने को परम पिता परमेश्वर को याद करेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गिरजा दीदी, अर्चना दीदी, सरिता दीदी, शान्ति दीदी (उड़ीसा प्रांन्त से) सुनीता दीदी, पुष्पा दीदी, मीरा दीदी, को संगठन की महिला नेता सुनीता देवी, कुसुम बक्सी, पूनम आदि ने शाल पहना कर सम्मानित किया, चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश कटियार को अध्यक्ष सुनील सुमन अजीत बाल्मीकि राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट को अजीत बाल्मीकि ने शाल पहनाकर सम्मानित किया कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को ब्रम्हाकुमारी की दीदियों द्वारा दिये गये विचारों एंव प्रवचनों को सुनकर ईश्वर में ध्यान लगाकर परमात्मा के बतायें रास्ते में चलने का संकल्प लिया तपश्चात कार्यालय के बाहर कल्पवृक्ष,चंन्दन वृक्ष, रूद्राक्ष का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील सुमन, बी एल गुलाबिया आर पी श्रीवास्तव सुजीत कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।