श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

कानपुर नगर उपदेश टाइम
आज दिनांक 04 अगस्त 2025 को श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना शिवराजपुर क्षेत्रान्तर्गत खेरेश्वर घाट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रांगण, श्रद्धालुओं की प्रवेश एवं निकास व्यवस्था, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, गोताखोरों की तैनाती, भीड़ नियंत्रण एवं अन्य सुरक्षा उपायों का गहनता से जायजा लिया गया।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा एवं उनकी सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए गए।