आयुष्मान आरोग्य मंदिर बगदौदी बांगर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्रातः बगदौदी बांगर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचओ अनन्या शुक्ला मौके पर उपस्थित पाई गईं। जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड निर्माण की स्थिति की जानकारी ली।
सीएचओ द्वारा अवगत कराया गया कि बीते छह माह में मात्र 36 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यप्रणाली में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय ओपीडी रजिस्टर अनुपलब्ध पाया गया तथा 17 जून के उपरांत किसी भी मरीज के ब्लड अथवा अन्य जांच की प्रविष्टि अभिलेख में दर्ज नहीं मिली।
जिलाधिकारी ने आरोग्य मंदिर के प्रभारी से सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तलब करते हुए व्यवस्था में पारदर्शिता और सक्रियता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद, 