समाजवादी नेता स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता की जयंती समाजवादी कार्यालय में विचार गोष्ठी कर मनाई गई

कानपुर, विचार गोष्ठी में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के के शुक्ला संजय सिंह बंटी सेंगर शैलेंद्र यादव मिन्टू नितेंद्र यादव आदि नेताओं ने सर्वप्रथम स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्त के चित्र पर माल्या अर्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए! विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि स्वर्गीय प्यारे लाल गुप्ता सपा के समर्पित नेता थे उनकी रग रग में समाजवाद रचा एवं बसा था उन्होंने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया को अपना आदर्श एवं राजनीतिक गुरु मानकर अपना राजनीतिक अभियान शुरू किया था उन्होंने अपना सारा जीवन डॉक्टर लोहिया एवं समाजवादी पार्टी के सिद्धांतों को जन जनतक पहुंचाने के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया वह समाज में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया एवं समाजवाद को पहुंचाने के लिए समाजवादी अध्यापक की भूमिका निभाते थे वह समाजवादी व डॉक्टर लोहिया की नीतियों कैसे समज में कैसे पहुंचे इसके लिए हमेशा चिंतित रहते थे।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतेंद्र यादव,हेमंत गुप्ता,नंदलाल जयसवाल,अम्बर त्रिवेदी,आनंद शुक्ल,रजत मिश्रा,मुमताज मंसूरी,आकाश यादव,दीपक खोटे,शादाब आलम,शिवकुमार बाल्मिक,नवीन दिक्षित,अनुज निगम आदि लोग मौजूद रहे।