बुद्धम नमामि धम्म ध्वज यात्रा भारत के तत्वाधान में कौशल विकास कार्यशाला के साथ ही सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया

लखनऊ ब्यूरो चीफ वीरेंद्र हांडा की रिपोर्ट
बुद्धम नमामि धम्म ध्वज यात्रा भारत के तत्वाधान में दिनांक 13 जुलाई 2025 दिन रविवार गांधी भवन कस्तूरबा सभागार लखनऊ में वर्ष 2025 में उत्तीर्ण हाई स्कूल वह इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए कौशल विकास कार्यशाला के साथ ही सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, समारोह का शुभारंभ पूज्य भंते दीपंकर बुद्ध वंदना के साथ कराया, इस सम्मान समारोह में बारहवीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्र/छात्राओं ओजस वर्मा, निखिल गौतम, आयुषी सिंह, अनुज, अंजलि कनौजिया, अरुण कुमार, प्रज्ञा गौतम, आकांक्षा वर्मा, ज्योति, रेखा देवी, सोनम, सोनाक्षी गौतम, इंटरमीडिएट के तथा दशवीं के छात्र/छात्राओं अदिति पाल, विजेंद्र वीरेंद्र कुमार हांडा,प्रिया वर्मा, सक्षम भारती, अनुवंश कीर्ति गौतम, अर्पित वर्मा, अनुष्का कुरील, वैष्णवी राठौर, सचिन कुमार’ अनुराग, माही कश्यप, हाई स्कूल को मोमेंटो, स्कूल बैग, छाता व् पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया, तथा साथ ही अन्य आए हुए लगभग 100 छात्र/छात्राओं को मोमेंटो, स्कूल बैग, व पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया I
इस समारोह में प्रदेश के अन्य जिलों बांदा कानपुर बाराबंकी हापुड़, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, के लगभग 100 से अधिक छात्र/छात्राओं ने प्रतिभा किया I
करियर काउंसलिंग के द्वारा छात्र/छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु विश्वविद्यालय तथा इंजीनियरिंग के विशेषज्ञों के अलावा आई ए एस टॉपर्स एकेडमी के इंजीनियर देव प्रताप सिंह जी, लखनऊ विश्वविद्यालय के एसो.प्रोफेसर श्री वरुण कुमार छाछर् तथा श्रावस्ती पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉक्टर सियाराम जी के द्वारा कौशल विकास के विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई I इसके अलावा मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री बाबूराम अपर आयुक्त वाणिज्य कर ने बताया कि हाई स्कूल वह इंटर में छात्रों को आगे बढ़ने के लिए नीट/इंजीनियरिंग/ मेडिकल के लिए रास्ते खुल जाते हैं I इसके साथ ही श्री हीरालाल विद्यार्थी ने छात्रों को बैंकिंग के विषय में आगे बढ़ने की जानकारी दी, तथा साथ ही श्री पृथ्वीराज चौहान पूर्व निदेशक आकाशवाणी, श्री अशोक कुमार पूर्व महापाबंदक शक्ति भवन ने भी छात्र/छात्राओं का शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी I
इसी के साथ मोतीलाल मेमोरियल एजुकेशन सेंटर केशव पुरम हसनपुर कानपुर के 10 वर्ष की कक्षा 6 की छात्रा अवनी हांडा जिसने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीते तथा साउथ एशिया हकुआकाई कराटे चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर एक इतिहास रच दिया, और उड़ान इंटरनेशनल स्कूल केसरपुर बरेली के कक्षा 10 के 16 वर्ष आयु वर्ग में विजेंद्र वीरेंद्र कुमार हांडा के सिल्वर मेडल जीतने पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश चंद्रा ने इंडियाटो मार्शल आर्ट अकादमी कानपुर के दोनों प्रतिभावान बच्चों का भव्य स्वागत किया, मोमेंटो देकर सम्मानित किया, और अत्यंत खुशी जाहिर करते हुए यह बताया कि 9 और 10 अगस्त 2025 को जापान में होने वाली वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप के लिए दोनों बच्चों का चयन भी हो गया है, और अब दोनों जापान खेलने जाएंगे I
उक्त समारोह में विशेष रूप से अरुण कुमार गौतम, गोपी चौधरी, बाबू नंदन, भवन नाथ पासवान, मुन्नालाल, मुनेश कुमार, आशीष कुमार, दिनेश कुमार, सुरेश चंद्रा, अजय कुमार, राजेश कुमार, नीलम चंद्रा, मोना, सुनील कुमार गौतम, समय सिंह गौतम, ओम प्रकाश, विजय कुमार, एकलाल, रामचंद्र निर्मल, रामकुमार, सुंदर नागवंशी, नीलिमा कुमारी, प्रेमचंद, राम प्रहलाद, ऋषिराज चंद्रा, प्राची चंद्रा, दीक्षा बौद्ध, वीरेंद्र गौतम, रीता एडवोकेट, विनोद कुमार, पूनम गौतम, राम चंद्र गौतम आदि गढ़ मान्य अतिथि उपस्थित थे I