एक उम्मीद (NGO)कानपुर ग्रामीण की बैठक में सैकड़ो लोगों ने थामा एक उम्मीद का दामन

संवाददाता- ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर “एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति” कानपुर ग्रामीण परिवार की मासिक बैठक का सफल आयोजन भौती स्थित नंदन गैलेक्सी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत यादव उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन चौहान ने की तथा मंच संचालन उमेश भार्गव (प्रभारी-कानपुर नगर) ने किया।
बैठक में संगठन विस्तार, ग्राम पंचायत स्तर पर नई नियुक्तियाँ, सदस्यता अभियान एवं समाजसेवा के आगामी कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे गाँव-गाँव तक संगठन की पहुँच बनाएं और जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँचाएँ।
इस अवसर पर कई नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान कर सदस्य भी बनाया गया। इनमें प्रमुख रूप से —
नीरज यादव (जिला सचिव, कानपुर ग्रामीण), दीपक गौड़ (कार्यालय प्रभारी, कल्याणपुर विधानसभा), कुसमा देवी (सचिव, कल्याणपुर विधानसभा), सनी यादव (मंत्री, बिठूर विधानसभा), जितेंद्र सिंह (मीडिया प्रभारी, बिठूर विधानसभा), सागर सिंह (सचिव, बिठूर विधानसभा), राम मूर्ति कुमारी (सचिव, रनिया विधानसभा),, राजू कटियार (अध्यक्ष, वार्ड 19) जिम्मेदारियां दी गई। इसी के साथ हर्षराज को पदोन्नति कर मंत्री कल्याणपुर वि०स० पद पर और तुषार दीक्षित को अध्यक्ष(वार्ड-50) पद का दायित्व देते हुए लगभग 50 नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
सौरभ श्रीवास्तव(जिलाध्यक्ष कानपुर नगर) उमेश भार्गव (प्रभारी का०न०)राजेंद्र पाल (जिला महामंत्री), रामविष्णु अग्निहोत्री (जिला मंत्री), दीप शिखा (जिला मंत्री)शिवांक अग्निहोत्री (जिला प्रवक्ता) राजू शर्मा (जिला प्रचार मंत्री) आर्यन शर्मा जिला मीडिया प्रभारी विवेक पांडेय (जिला सचिव), विजय कश्यप (जिला सचिव), आर्यन शर्मा (जिला मीडिया प्रभारी),दिग्विजय सिंह (जिला सचिव), लता कश्यप (कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष),पूनम वर्मा (महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष), शिशुपाल सिंह (अध्यक्ष,सरवन खेड़ा ब्लॉक), एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने संगठन को गाँव-गाँव तक मज़बूती से पहुँचाने और एक उम्मीद परिवार की नीतियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प लिया।