कावड़ यात्रा के दौरान शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा आज परमट घाट परिसर में एक प्लॉगिंग ड्राइव चलाई गई। इस ड्राइव में प्लॉगर्स की टीम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य अभियंता आदि शामिल रहे। इस प्लॉगिंग ड्राइव का मुख्य उद्देश्य कावड़ यात्रा के दौरान प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाना और कावड़ यात्रा की दृष्टिगत सावन में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जाना एवं शासन के निर्देशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाना है। नगर निगम का उद्देश्य है कि कावड़ यात्रा के दौरान शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जाए।
प्लास्टिक मुक्त अभियान
नगर निगम द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत शहर में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान के तहत शहर में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने और वैकल्पिक विकल्पों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा तथा कावड़ यात्रा के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त अभियान का स्पष्ट संदेश प्रसारित जनजागरुकता लाई जाएगी नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे प्लास्टिक मुक्त अभियान में सहयोग करें और शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में अपना योगदान दें।
परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर परिसर व परमट घाट में नगर आयुक्त सुधीर कुमार , कानपुर प्लागर्स ( kanpur ploggers ) एवं बर्तन बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित फ्लॉगिंग ड्राइव में नगर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि *परिसर व घाट में उच्च कोटि की सफाई व्यवस्था, चूने का छिड़काव , फोगिंग व कीट नाशक व मंदिर से निकलने वाले वैट वेस्ट का निरन्तर उठान व परिसर में पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन रखी जाए, बैरिकेटिंग लगाए जाने के साथ-साथ मार्ग प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाए।