रात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना नगदी ,जेवरात चोरी कर हुए फरार
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार
थाना कमालगंज में देर रात बदमाशों ने एक घर पर धाबा बोलकर घर मेंरखे हुए जेवराज तथा नगदी लूटकर फरार हो गए महिला ने घर में खटपट की आवाज सुनी तो वह जाग गई पर बदमाशों ने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गई बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट भी की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज के अंतर्गत ग्राम शेखपुर निवासिनी भारत सिंह की पत्नी राजेश्वरी घर पर अपने बच्चों के साथ सो रही थी लगभग अर्धरात्रि के समय बदमाश घर में घुस आए और लूटपाट करने लगे उसकी आवाज सुनकर भरत सिंह की पत्नी राजेश्वरी भी किसी तरह से आंख खुल गई तो बदमाशों ने उसे महिला को नशीला पर पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गई तथा बदमाशों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया तथा चोरी का अंजाम देकर नगदी जेवरात लेकर फरार हो गए महिला को घायल अवस्था में सी एस सी कमालगंज लाया गया जब उसेहोश आया तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी बताया कि बदमाशों में एक महिला थी जो पैंट शर्ट पहने थी घायल महिला ने के बेटे ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी सुबह लगभग 8:00 बजे सूचना मिलने के बाद देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था महिला ने बताया महिला के पुत्र ने बताया की शादी के लिए ₹35000 नगद तथा मां ने जो जेवर बनवाए थे वह भी रखे थे बदमाश उसे भी लूट कर ले गए 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल कर महिला को सी एस सी कमालगंज में भर्ती कराया गया!

निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल 