शिक्षक के साथ हुई लूट का खुलासा घटना में प्रयुक्त आटो व लूटा गया मोबाइल फोन बरामद तीन अभियुक्त गिरफ्तार
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर वपुलिस उपायुक्त दक्षिण कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण के पर्यवेक्षण सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बाबूपुरवा के कुशल नेतृत्व में “ऑपरेशन त्रिनेत्र के अभियान” के दौरान लगाये गये कैमरों की मदद से घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 07/08.2025 को वादी योगेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व० सियाराम सिंह नि० नयापुरवा थाना हथगांव जनपद फतेहपुर ने सूचना दिया गया कि अपने किसी रिस्तेदार को देखने के लिए हास्पिटल कानपुर नगर आये थे वहां से वापस आकर टाटमिल चौराहे पहुंचे । रामादेवी चौराहा जाने के लिए टाटमिल चौराहे से एक आटों में बैठे जिस पर दो सवारिया पहले से बैठी थी। आटो चालक द्वारा बाबूपुरवा में दो सवारिया को बाबूपुरवा में उतारने की बात कह कर लोको सेड के पास लाकर उसके साथ लूटपाट की व लगभग 6000/- रूपये व 2 मोबाइल फोन एक एप्पल व एक ओप्पो छीन कर सुजातगंज की तरह आने वाले सम्पर्क मार्ग पर लाकर छोड कर भाग गयें। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 231/2025 धारा 309 (4) बीएनएस विवेचना उ0 नि0 दीपक कुमार द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 10.07.2025 घटना अंजाम देने वाले चार अभियुक्तगण में से तीन अभियुक्तगण को तथा घटना में प्रयुक्त आटो यू पी 78 JT 0118सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में इजहार अली उर्फ लाला उर्फ फैसल पुत्र इनायत अली उर्फ रज्जू निवासी 131/4ए बेगमपुरवा थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर उम्र लगभग 22 वर्ष आरिफ उर्फ बाबू पुत्र चाँद बाबू निवासी 130/346 बबलू स्कालर वाले की बिल्डिंग खटिकाना थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर उम्र करीब 20 वर्ष मोहम्मद दानिश पुत्र इम्तयाज अहमद निवासी 132/80 बाबूपुरवा थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक वीवो का मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त ऑटो 1150 रुपए नगद बरामद किया गया है। इनका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। इजहार अली उर्फ लाला उर्फ फैसल उपरोक्त के विरूद्ध थाना बाबूपुरवा पर मु0अ0सं0 60/23 धारा 60 आबकारी एक्ट 2. मु0अ0सं0 92/23 धारा 323, 504, 506 भादवि 3. मु0अ0सं0 212/2023 धारा 323, 506 भादवि 4. मु0अ0सं0 231/2025 धारा 309 (4)/317 (2) बीएनएस तथा 5. थाना नौबस्ता मु0अ0सं0 203/25 धारा 60 आबकारी एक्ट
आरिफ उर्फ बाबू उपरोक्त के विरूद्ध थाना बाबूपुरवा 1. मु0अ0सं0 124/25 धारा 304(2), 317(2) बीएनएस 2. मु0अ0सं0 231/2025 धारा 309 (4)/317 (2) बीएनएस तथा थाना बादशाही नाका 3. मु0अ0सं0 47/2023 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत पहले से दर्ज है।

निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर गणना संबंधी दिशा-निर्देश
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी ने बिठूर में बीएलओ के साथ गणना प्रपत्र का वितरण किया
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने सरसैयाघाट एवं बिठूर घाट का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील घाटमपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी ने किया नौबस्ता मंडी समिति कार्यालय का औचक निरीक्षण, पाँच कार्मिक अनुपस्थित पाए गए
माटीकला कारीगरों हेतु मण्डल स्तरीय पुरस्कार योजना का आयोजन 7 नवम्बर को 