गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
उपदेश टाइम्स दैनिक समाचार पत्र संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज
उतराव। प्रयागराज के नीमी थरिया स्थित गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को टैबलेट वितरण किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में रहे सैदाबाद वार्ड नंबर 1 के जिला पंचायत सदस्य अशोक केसरवानी ने गणेश आईटीआई के छात्र मोहम्मद जीवरान,शुभम कुमार मौर्य,रविंद्र कुमार यादव, अभिषेक कुमार,ओमप्रकाश आदि को टैबलेट वितरण किया। टैबलेट पाकर खिले छात्रों के चेहरे और प्रदेश सरकार के इस योजना को सराहा।मुख्य अतिथि रहे अशोक केसरवानी ने कहा कि यह टैबलेट्स छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेंगे। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के करीब एक करोड़ कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की योजना बनाई है। यूपी राज्य सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानो से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि टैबलेट से छात्र शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी जानकारियां ग्रहण कर काफी ऊंचाइयों तक जा सकता है। लेकिन इस टैबलेट का गलत इस्तेमाल करके वह असफल भी हो सकता है तो हमेशा छात्रों को सफलता की राह की ओर ध्यान रखते हुए इस टैबलेट को सही इस्तेमाल के लिए प्रयोग करने की अपील की। प्रदेश सरकार की इस पहल को छात्रों द्वारा साकार करें। विद्यालय के प्रबंधक गणेश प्रसाद व डायरेक्टर रवि केसरवानी व केडी पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि व उपस्थित रहे कलम के सिपाहियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। डायरेक्टर रवि केसरवानी ने आए हुए मुख्य अतिथि समेत छात्रों को ढेर सारी बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त अवसर पर अंकित कुमार पटेल,प्रदीप त्यागी,सुनील यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम
संदिग्ध अवस्था में घर से 500 मीटर की दूरी पर युवक का मिला शव 