पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी

– पुल के मरम्मतीकरण के चलते वाहनों का आवागमन रहा बंद
– आज भी होगा काम, बंद रहेगा पूरी तरह से वाहनों का आवागमन
हमीरपुर। जांच में कमी पाए जाने पर यमुना पुल के मरम्मतीकरण का कार्य किया जा रहा है। जो दो दिनों तक चलेगा। जिसके चलते शनिवार को पुल की कोठियों की जांच की गई। इस दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। जिससे आस पास के लोग मुख्यालय आने के लिए पैदल ही पुल पार करते नजर आए।
शनिवार की सुबह छह बजे से ही पीएनसी की टीम यमुना पुल को दुरुस्त करने में जुट गई। हाइड्रा की मदद से पुल से सौ मीटर दूर ही भारी पत्थर लगाकर बेरिकेड्स कर दी गई। जिसके बाद पूरी तरह से आवागमन बंद हो गया। वहीं कानपुर तरफ दुर्गा मोड़ के पासबेरिकेड्स की गई। ताकि कोई वाहन न आ सके। आसपास गांवों के लोगों को आने जाने में कोई असुविधा न हो। इसके लिए लोगों को पैदल चलने की सहूलियत दे दी गई और लोग कड़ी धूप में पांच किलोमीटर का सफर तय कर इस पार से उस पार और उस पार से इस पार पहुंचे। पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एमपी वर्मा ने बताया कि इस काम में दो इंजीनियर लगाए गए हैं इसके अलावा तीन लोग निगरानी में लगे हैं। कुल 15 सदस्यीय टीम पुल को दुरुस्त करने में लगाई गई है। शनिवार को हमीरपुर साइड का काम किया गया। कानपुर से हमीरपुर की तरफ पड़ने वाले 14 नंबर कोठी का काम किया गया। जिसमें प्रेशर जैक लगाकर उसे उठाया गया और उसकी खराब दो वेयरिंग बदलकर उसके स्थान पर नई वेयरिंग लगाई गईं। रविवार को कानपुर साइड की वेयरिंग को बदलने का काम किया जाएगा। इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि पुल के मरम्मतीकरण का काम दो पार्ट में किया जा रहा है। शनिवार को पहले दिन हमीरपुर साइड की वेयरिंग बदली गई और रविवार को कानपुर की साइड की वेयरिंग बदली जाएगी। सोमवार को सुबह से पुल लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।