न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती

हमीरपुर। न्यायालय गया एक युवक अचानक बेहोश होकर गिर गया। जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
सदर कोतवाली के गौरा देवी मुहल्ला निवासी युवक की मां कमलेश ने बताया कि बीते दो जून को उसका 20 वर्षीय पुत्र आर्यन उर्फ अरविंद घर के बाहर दरवाजे पर बैठा था। तभी पड़ोस के ही कुछ लोग आए और उसके साथ मारपीट की। इतना ही नही कुल्हाड़ी से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिससे सिर फट गया। इस संबंध में कोतवाली तहरीर दी गई। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। काफी दिन भटकने के बाद जब उसे न्याय नही मिला तो गुरुवार को वह व उसका बेटा आर्यन न्यायालय में इस्तखासा दायर करने पहुंचे थे। ताकि उन्हें न्याय मिल सके। इसी दौरान आर्यन की अचानक हालत बिगड़ गई और वह कोर्ट के बाहर ही अचानक गश खाकर गिर गया। बेटे को बेहोश देख मां चिल्लाने लगी। जिस पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस कर्मियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घायल को ई-रिक्शे में लादकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।