एल्डर कमेटी से लॉयर्स चुनाव में होर्डिंग पोस्टर बैनर भोज भंडारे मीटिंगों पर रोक लगाने की मांग

अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्तागण लायर्स एसोसिएशन की एल्डर कमेटी के चेयरमैन रवि मोहन कटियार से मिले और उन्हें प्रतिवेदन देते हुए संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने बताया कि माडल बायलाज जिसके अंतर्गत आपको चेयरमैन नियुक्त किया गया है उसी के नियमो के अंतर्गत और उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा अमित कुमार आदि की याचिका पर जारी दिशा निर्देशों के भी तहत अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनावो में होर्डिंग पोस्टर बैनर भोज भंडारे गेस्ट हाउसों पार्टी लानों में मीटिगें और पार्टियां पूर्णतया प्रतिबंधित है
किंतु बड़े दुख के साथ कह रहा हूं कि और तो और लायर्स एसोसिएशन लें में ही भोज भंडारे हो रहे है और
प्रत्याशियों द्वारा कचहरी परिसर सहित शहर भर में होर्डिंग पोस्टर बैनर लगाने के साथ भोज भंडारे आयोजित किए जा रहे है जिनमे तमाम बाहरी और अराजक तत्वों के शामिल होने की चर्चाएं है जिससे अधिवक्ताओं की छवि धूमिल हो रही है।
वर्ष 2022*2023 का चुनाव बिना होर्डिंग पोस्टर बैनर भोज भंडारे के कराया गया था।
आप भी माडल बायलाज के नियमो और उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में होर्डिंग पोस्टर बैनर भोज भंडारे गेस्ट हाउसों पार्टी लानों की मीटिंगों पर तत्काल रोक लगा अधिवक्ताओं की गरिमा के अनुरूप चुनाव संपन्न कराए।
रवि मोहन कटियार चेयरमैन एल्डर कमेटी ने प्रतिवेदन प्राप्त कर कहा कि आज एल्डर कमेटी की बैठक है हम इस विषय पर प्रभावी ढंग से विचार कर कार्रवाई करेंगे।
प्रमुख रूप से देवेंद्र यादव रविंद्र भूषण सिंह अरविंद दीक्षित शिवम गंगवार रुकसार अहमद के जी त्रिपाठी प्रियम जोशी संतोष कश्यप आयुष शुक्ला वीर जोशी आदि रहे।