अवनी हांडा ने गोल्ड मेडल और विजेंद्र हांडा ने सिल्वर मेडल जीतकर किया कमाल

13th साउथ एशिया हक्कअकाई कराटे चैंपियनशिप 2025 प्रतियोगिता का भव्य आयोजन भारत के बड्डी बैडमिंटन हॉल सूरजकुंड मेरठ में जापान कराटे डो हक्कुअकाई ऑर्गेनाइजेशन इंडिया ने 17 और 18 मई 2025 को किया गया गया, जिसमें हजारों की संख्या में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में कानपुर से दो सगे भाई बहन अवनी हांडा 10 वर्ष आयु वर्ग ने कुमिटे में गोल्ड मेडल और काता मे सिल्वर मेडल जीतकर तथा भाई विजेंद्र हांडा 16 वर्ष आयु वर्ग ने कुमिटे में सिल्वर मेडल जीतकर तो कमाल कर दिया, अवनी होंडा इंडियाटो मार्शल आर्ट अकैडमी कानपुर की खिलाड़ी है और मोतीलाल मेमोरियल एजुकेशन सेंटर हसनपुर केशव पुरम कानपुर की कक्षा 6 की छात्रा है, जब कि विजेंद्र हांडा उड़ान इंटरनेशनल स्कूल कैसारपुर बरेली में ग्यारहवीं का छात्र है,दोनों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए आयोजन समिति एवं चयन समिति ने जापान में 9 और 10 अगस्त 2025 में होने वाली वर्ल्ड हक्कुअकाई चैंपियनशिप जापान में जाकर खेलने के लिए चयनित भी किया है, जापान में जाकर खेलने के लिए उत्सुक बच्चों में बहुत ही खुशी का माहौल है सितो रियो डो कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी और इंडियाटो मार्शल आर्ट अकैडमी के अध्यक्ष सिहान जगदीश नारायण ने दोनों खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन से खुश होकर बधाई दी और आगे इससे भीअच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी I