प्रधानमंत्री पहुंची अधिवक्ता पेंशन और स्वास्थ्य बीमा की मांग — पं रवीन्द्र शर्मा

कानपुर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की समित कार्यालय अधिवक्ता पेंशन और स्वास्थ्य बीमा पर हुई बैठक में बोलते हुए संघर्ष समित संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि स्वाधीनता से लेकर आज तक न्यायालय के अधिकारी अधिवक्ताओं की राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी सामाजिक सुरक्षा नही है जिसकी वजह से 80 से 85 वर्ष तक अधिवक्ताओ को बीमारी में भी जीविकोपार्जन और इलाज हेतु कार्य करना पड़ता है
अधिवक्ता पेंशन योजना और अधिवक्ताओ को परिवार सहित स्वास्थ्य बीमा या आयुष्मान योजना से जोड़े जाने हेतु प्रधानमंत्री को संबोधित प्रतिवेदन सांसद रमेश अवस्थी को दिया था जिसे सांसद रमेश अवस्थी ने अपने संस्तुति पत्र के साथ प्रधानमंत्री के पास हमारा प्रतिवेदन पहुंचाया जिसपर प्रधानमंत्री जी का सांसद रमेश अवस्थी को पत्र आया है कि आपका पत्र प्राप्त हो गया है जिसकी जानकारी सांसद रमेश अवस्थी ने हमे दी है।
हमारी अधिवक्ता पेंशन योजना और अधिवक्ताओ को सपरिवार स्वास्थ्य बीमा योजना या आयुष्मान योजना से जोड़े जाने की मांग को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए हम अधिवक्तागण सांसद रमेश अवस्थी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं
अब हमे विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री जी हमारी अधिवक्ता पेंशन और स्वास्थ्य बीमा योजना या अधिवक्ताओं को सपरिवार आयुष्मान योजना से जोड़ने पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर इन्हे लागू करेंगे।
प्रमुख रूप से मो कादिर अरविंद दीक्षित शिवम गंगवार सुरेंद्र सिंह अज्जू मिश्रा संजय चौधरी संजीव कपूर बी एन निषाद आयुष शुक्ला दीपक यादव महेंद्र पाल वीर जोशी अमर दीप वर्मा शुभम जोशी आदि रहे।