वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
उपदेश टाइम्स दैनिक समाचार पत्र संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज
ग़ुलचपा में फर्जी बैनामा कराकर की जमीन हड़पे
भूमाफिया,विभाग व ग्रामीणों ने तहसीलदार से की कार्रवाई की मांग
उतराव।प्रयागराज के हंडिया तहसील के गुलचपा गांव में वन विभाग की करोड़ों रुपए की सड़क किनारे की जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा करने का प्रयास किया है। फूलपुर से सैदाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित इस जमीन को भू माफियाओं ने गलत चौहद्दी दिखाकर बैनामा करा लिया है।
वन विभाग को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो हंडिया रेंजर और वन दरोगा ने तहसीलदार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। इस कूटरचित कारनामे में चतुर्भुजपुर गांव के एक दलाल की भूमिका सामने आई है। तहसील के कुछ कर्मचारी और राजस्व विभाग के लोगों का भी इसमें हाथ बताया जा रहा है।
गुलचपा गांव के निवासियों ने बताया कि 2018 में राजस्व टीम ने पैमाइश कर पत्थर लगाए थे। भूमाफियाओं ने उन पत्थरों को उखाड़ फेंका और जमीन पर कब्जा कर लिया। प्रभागीय वन अधिकारी फूलपुर की रिपोर्ट के अनुसार, राजेंद्र उर्फ बबलू, लल्लू पटेल, नंद किशोर और अमर सिंह ने लकड़ी रखकर वन भूमि पर अतिक्रमण किया है।
शिकायतकर्ताओं में दिनेश चौहान, कृष्ण कुमार, राजकुमार, पूर्व प्रधान अलीम, अभिषेक सोनी, अवधेश यादव, मोहम्मद शोएब और उमेश चौधरी शामिल हैं। उनका आरोप है कि भूमाफिया उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वन विभाग ने फर्जी बैनामे पर आपत्ति दर्ज कराई है और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की मांग की है।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम
संदिग्ध अवस्था में घर से 500 मीटर की दूरी पर युवक का मिला शव