दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में 9 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हुआ प्रदर्शन

कानपुर, भारतीय दलित पैंथर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष धनीराम एवं भीम आर्मी जय भीम संगठन के अध्यक्ष आलोक गौतम के नेतृत्व में 9 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के दौरान कहां की भारतीय संविधान के माध्यम से देश चल रहा है उनके द्वारा बनाया गया कानून समस्त भारतवासियों पर लागू होता है और संविधान में समस्त देशवासियों को सम्मान अधिकार की व्यवस्था की गई है दुख की बात है कि देश इस महान सपूत जिसमें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया उन्हें अपना सारा जीवन मजलूमों मजबूरन मजदूर शोषण पीड़ित तथा नारियों के स्वाभिमान व सम्मान की रक्षा में लगा दिया संविधान की अनदेखी की जा रही है दलितों पर अत्याचार की बाढ़ सी आ गई है नारियों की इज्जत आबरू सुरक्षित नहीं है। अलीगढ़ के थाना क्षेत्र लोधा गांव चोखावटी मैं तीन दलित युवकों के साथ बर्बर अत्याचार किया गया उन्हें डंडे लाठी सरिया आदि से नंगा करके मारते हुए उनका जुलूस निकाला। ऐसी अनगिनत घटनाएं हो रही हैं ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाकर कार्यवाही की जाए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार, इस्तीफा दे। पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए नेहा राठौर पर देशद्रोह के मुकदमे को वापस लिया जाए। वीरेंद्र बहुजन प्रदेश अध्यक्ष आलोक गौतम पोस्टर जितिन सिंह पैंथर धनीराम बौद्ध जीतू पैंथर आदित्य कुरील आलोक गौतम वरिष्ठ समाजसेवी बबली गौतम राजेश बौद्धाचार्य राहुल गौतम राहुल देव यादव विनय सिंह आकाश सिंह विजय सागर अनिल गिल्बर्ट शिव प्रताप बहुत आदि लोग रहे।