छात्र छात्राओं ने जिला पुस्तकालय में एसी लगवाने की मांग
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। गर्मी से जूझ रहे छात्र छात्राओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी घनश्याम मीना को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम पवन प्रकाश पाठक को सौंपते हुए मुख्यालय स्थित जिला पुस्तकालय में एसी लगवाने की मांग की है। छात्र छात्राओं ने बताया कि बढ़ती गर्मी अपना प्रकोप फैला रही है। ऐसे में उन्हें पुस्तकालय में काफी परेशानी होती है।
जिला पुस्तकालय हमीरपुर के छात्र छात्राओं ने अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि पुस्तकालय की संरचना गैर हवादार है तथा हाल में छात्रों की संख्या अधिक है जिसके चलते उन्हें अध्ययन के दौरान वातावरणीय समस्या का सामना करना पड़ता है। जिस कारण स्वास्थ्य और अध्ययन प्रभावित होता है। छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से पुस्तकालय हाल के लिए एयर कंडीशनर एवं वातानुकुलित संयंत्र लगाने के लिए विभागीय बजट जारी करने की मांग की है। छात्र छात्राओं ने बताया कि मौजूदा समय में गर्मी का कहर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चों को दिक्कतें हो रही है। गर्मी के कारण छात्र छात्राएं बेहाल हो जाते हैं। इनकी इस समस्या को देखते हुए एसी लगवाकर समस्या का समाधान किया जाए।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 