दयानंद वूमेन’ ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने चलाया गंगा स्वच्छता कार्यक्रम

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
दिनांक 17 अप्रैल 2025 को ‘गंगा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत ‘सरसैय्या घाट’ कानपुर में ‘दयानन्द वूमेन्स ट्रेनिंग कालेज, कानपुर के एम०एड० प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा पतित पावनी माँ गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से “हम सबने ये ठाना है माँ गंगा को स्वच्छ बनाना है” के नारों के साथ ‘गंगा जी के तटों पर जमा गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग व्यवस्थित कर उचित स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया गया। गंगा घाट की सीढ़ियों की सफाई कर चूना डालने का भी कार्य छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। सफाई कार्य के पश्चात् माँ गंगा की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया गया। इस कार्य में मुख्य रूप से दीपेन्द्र त्रिपाठी, शशांक, रिसिका सचान, नर्गिस बानो, देवव्रत सिंह तथा सभी छात्र-छात्राओं ने सहयोग किया।
समस्त कार्य महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफे० रत्ना गुप्ता वरिष्ठ प्रोफे० पूनम सरभाई, प्रोफे० स्वीटी श्रीवास्तव व प्रोफे० मंजू गुप्ता के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में सम्पन्न हुआ।