बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई
फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार की विशेष रिपोर्ट
फरूखाबाद विकाश खण्ड कमालगज गांव गदनपुर देवराजपुर अम्बेडकर नगर मे बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती केक काटकर धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब के चित्र पर फूल अर्पित कर तथा ज्योति जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई
पुलिस बिभाग से सेवानिवृत्त रोशन लाल ने बाबा सहाब की जीवनी पर बिस्तार से पकाश डाला
ग्राम पधान, भाजपा जिलामन्ती गुरूचरन आजाद, राजीव गुप्ता, पकज कुमार ,राजूभारती इन्दल सिह ,भइया लाल बाल्मीक राजाराम दिबाकर, शिवनन्दन, धुव्र शखबार आदि ने बिचार ब्यक्त किये
अध्यक्षता रोशन लाल ने की सभा का सचालन पवन श्रीवास्तव ने किया
प्रधान रघुनन्दन पाल बिचपुरी दिलीप कुमार यादव, गदनापुर धीरेन्द्र कुमार ,मेदाश्पामपुर सजीव कठेरिया प्रधान लउआ नगला राम चक्कर शखबार आदि उपस्थित रहे
सभी आये हुए अथितियो का फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिह्न देकर रोशन लाल सेवानिवृत पुलिस ने सम्मानित किया
बही दूसरी ओर युवाओ ने झलकारीबाई नगर पकरिया मोहल्ले मे बाबा सहाब की जयन्ती मनाई गई
दिनेश कुमार शखबार ,अबधेश कुमार ,मनोजकुमार ,धीरज कुमार रोहित कुमार ,शनी बिनोद कुमार ,शिव कुमार, रिशव शखबार ,रामदास एवन अनोखेलाल लाल आदि ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया फ़तेहउल्ला पुर में भी बाबा साहब भीमराव का जन्मदिन प्रधान सुदेश कटियार तथा सभी ग्राम वासियों ने बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई तथा सभी को प्रसाद वितरण किया गया

निकला चांद, खत्म हो गया सुहागिनों का इंतजार;
एएनएम टीकाकरण में बच्चों की जिंदगी के साथ कर रही खिलवाड़, गर्भवती तथा बच्चों को नहीं दे रही पूरा डोज
: मां सिद्धिदात्री की पूजा करने का जाने मुहूर्त, मां की पूजा करने से यश ,बल ,अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
कमालगंज में धूमधाम से निकली राम बारात झांकियों ने मनमोहा लोगों का मन
देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस पर ,हवन पूजन के साथ धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
अजगर निकलने से गांव, क्षेत्र में दहशत का माहौल 