मौदहा थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे कमिश्नर व डीआइजी, सुनी शिकायतें

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शनिवार को जिलेभर के थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौदहा कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे मंडलायुक्त अजीत कुमार व डीआइजी राजेश एस ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने सिसोलर थाना का भी निरीक्षण किया। वहीं जिलेभर के थानों में कुल 31 शिकायतों में से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया।
शनिवार को मौदहा कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में सबसे अधिक आठ शिकायतें आईं। यहां पर मंडलायुक्त व डीआइजी ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। लेकिन यहां एक भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका। उन्होंने संबंधित को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं मंडलायुक्त व डीआइजी ने सिसोलर थाने का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर सीओ मौदहा विनीता पहल व थानाध्यक्ष कल्पना सिंह मौजूद रहीं। वहीं कुरारा में तीन में एक, सिसोलर में तीन में दो, सुमेरपुर में दो में एक भी नहीं, राठ में दो में दो, चिकासी में एक में एक भी नहीं, मझगवां में दो में एक भी नही, बिवांर में चार में तीन, ललपुरा में एक में एक, जरिया में एक में एक, जलालपुर में दों में एक तथा सदर कोतवाली में दो में एक शिकायत का निस्तारण किया गया।