जोनवार होगा ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर शहर के यातायात को नियन्त्रित किये जाने के दृष्टिगत नगर निगम कानपुर एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ई-रिक्शा/ई-ऑटो मैनेजमेंट योजना को प्रयोगात्मक रूप से अनुमानितः दिनांक 21.04.2025 से लागू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में ई-रिक्शा/ई-ऑटो की पहचान करने हेतु क्यू.आर. कोड के साथ क्षेत्रीय परिवहन विभाग के डाटा से लिंक करते हुए नगर निगम कानपुर द्वारा तैयार की गयी मोबाइल ऐप व वेब पोर्टल से इन्टीग्रेट किये जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। जोन 2 नगर निगम कार्यालय ट्रैफिक पुलिस लाइन थाना छावनी गुंजन टॉकीज पार्किंग स्थल जोन 4 नगर निगम हेड ऑफिस जीआईसी ग्राउंड चुन्नीगंज जोन 5 नगर निगम ऑफिस थाना बाबू पुरवा थाना बर्रा थाना अरमापुर।
उक्त निर्णय के क्रम में ई-रिक्शा/ई-ऑटो के रजिस्ट्रेशन किये जाने हैं, जिसके लिए जोनवार शहर में दिनांक 21.04.2025 से जागरूकता हेतु कैम्प लगाये जाने के निमित्त निम्नाकिंत स्थलों को चिन्हित किया गया है।उक्त स्थलों पर ई-रिक्शा मालिक अपने ई-रिक्शा/ई-ऑटो के दस्तावेजों, पहचान पत्र, चालक का ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बीमा, आर०सी०, स्वामित्व की प्रमाणिकता, तथा ई-रिक्शे की आगे व पीछे के छायाचित्र, वाहन स्वामी व चालक की पासपोर्ट साइज फोटों के साथ कैम्प में उपस्थित होकर अपने ई-रिक्शा/ई-ऑटो को रजिस्ट्रेशन कराकर, इच्छुक विकल्प में से प्राप्त रूट के अनसार रंगीन क्यू.आर. कोड व यूनिक नं० प्राप्त कर सकेंगे। जिसे ई-रिक्शा/ई-ऑटो पर चिपकाकर रजिस्टर्ड ड्राईवर के माध्यम से ही संचालित कर सकेंगे। इस योजना के धरातल पर कियान्वित होने से एक ओर जहाँ जाम / अराजकता जैसी समस्याओं से जनमानस को निजात वही मिलेगी वही दूसरी ओर यह एक अत्यन्त पारदर्शी सुशासन का परिचायक है, जो शासन की परिकल्पना को तकनीकी रूप से सिद्ध करता है।