इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व विधायक मुनीन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में चुनाव संचालन समिति गठित
कानपुर उपदेश टाइम्स
आज़ अकबरपुर लोकसभा के प्रत्याशी राजाराम पाल के केंद्रीय कार्यालय पाल टावर बर्रा में इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व विधायक मुनीन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया जिसमें पाचों विधानसभा क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों कों जिम्मेदारी दी गयी व प्रभारी व सह प्रभारियों की घोषणा की गयी। केंद्रीय चुनाव समिति में मुनीन्द्र शुक्ला सतीश निगम इंद्रजीत कोरी अमिताभ वाजपेयी भूधर नारायण मिश्रा नेक चन्द्र पाण्डेय हसन रूमी धनीराम पैंथर योगेन्द्र कुशवाहा अमित पाण्डेय नरेश कटियार संजीव दरियाबादी तथा पांचों विधानसभा में पाँच पाँच प्रभारी व सह प्रभारी बनाये गये। आज़ समाजवादी के प्रत्याशी राजाराम पाल ने जगह जगह नुक्कड सभायें कर जनता सें वोट व सपोर्ट मांगा और यशोदा नगर शकरापुर हरदेव नगर हंसपुर भैरमपुर वाजिदपुर प्योदी शेखपुर अटवा रुमा खजुरिहा इत्यादि में जनसम्पर्क करने के बाद लक्ष्मी पैलेस रमईपुर में जनसभा कों संबोधित कर वोट व सपोर्ट मांगा। रमईपुर में जनसभा कों संबोधित करते हुये श्री पाल ने कहा की जनता जनार्दन कों लोकतंत्र व भारत के संविधान कों बचाने के लिये वोट की चोट कर भ्रष्टाचारी अमर्यादित व धार्मिक भावनाओं कों भड़काने वाली सरकार कों उखाड़ फेंककर इण्डिया गठबंधन की सरकार बनाना हैं जिसके लिये इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों कों भारी बहुमत सें जिताकर संसद भवन भेजना होगा। आज़ की जनसभा कों प्रमुख रूप सें मुनीन्द्र शुक्ला अमित पाण्डेय योगेन्द्र कुशवाहा फतेहबहादुर गिल कनिष्क पाण्डेय उमा दत्त तिवारी अब्दुल शमी शाह रमाकांत पासी रंजन पासवान शैलू सोनकर विष्णु कुशवाहा विजय सिंह यादव रघुनाथ यादव बाबूराम सोनकर इत्यादि ने संबोधित किया।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 